200 फुट खाई में गिरी कार, पिता की मौत

By: Jun 13th, 2022 12:21 am

पझौता के शलैच कैंची के पास पेश आया दर्दनाक हादसा; दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

नितिन भारद्वाज-राजगढ़
नेरीपुल सनौरा सड़क पर उप तहसील पझौता के शलैच कैंची के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय पेश आया, जब एक कार शिलाबाग की ओर से सनौरा की ओर जा रही थी और अचानक शलैच कैंची के पास दौ सौ फुट नीचे बझेतू खड्ड में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे, जिसमे दो-बच्चे व उनका पिता शामिल थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी फटी पटेल से पुलिस दल व स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य आरंभ किया।

हादसे की जगह इतनी खतरनाक थी कि कार तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं था और एक बच्चा बीच ढांक में झाडिय़ों में फंसा था जिसे पुलिस व स्थानीय लोगो ने अपनी जान पर खेल कर झाडिय़ों से उसे निकाला तथा दूसरे घायल बच्चे को भी खड्ड से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल सोलन भेज दिया। इस हादसे मे इन दोनों बच्चों के पिता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंद्र (40) व घायल बच्चों की पहचान महक (15) व अभिषेक (13) के रूप मे हुई है। उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर के अनुसार पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज करके हादसे के कारण की जांच आरंभ कर दी। एसडीएम राजगढ़ याद्रेव पाल के अनुसार हादसे में घायल व मृतकों को नियमानुसार फौरी सहायता प्रदान कर दी गई है।…(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App