सीएम कल करेंगे विभिन्न पेयजल योजनाओं का शुभारंभ

By: Jun 26th, 2022 12:50 am

निजी संवाददाता- नयनादेवी
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 जून को श्रीनयनादेवी विधान सभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। भाजपा के मुख्या प्रवक्ता व श्रीनयनादेवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगभग 125 करोड़ से बनी विभिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे और सुबह 10:30 बजे घवांडल चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जलशक्ति विभाग की विभिन्न पानी पीने की स्कीमों का शिलान्यास व लोक निर्माण विभाग के विभिन्न सडक़ों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महीने में दूसरी बार श्रीनयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री 67 करोड़ की स्वारघाट सब-डिवीजन में पीने के पानी की स्कीम की आधारशिला, 15 करोड़ से स्वाहन व भाखड़ा व माकड़ी में पीने के पानी के संबर्धन के कार्य की आधारशिला रखेंगे और 3.5 करोड़ से बनी लैहरी व तरसूह पीने के पानी स्कीम का उद्घाटन, 6 करोड़ से श्रीनयनादेवी मंदिर में विकलांग व सीनियर सिटीजन के लिए बनने वाली लिफ्ट की आधारशिला रखेंगे। वहीं, 5 करोड़ 10 लाख से बनने वाले ग्लास डेक का भी शिलान्यास करेंगे। वहीं, रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों की सेवा में हमेशा खड़ी हंै जो वादे करती है उसे निभाती भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App