फर्जी सदस्यता से पिछड़ी कांग्रेस

By: Jun 8th, 2022 12:20 am

किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने धांधली की कही बड़ी बात
मोहिंद्र नेगी — रिकांगपिओ
पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के पिछडऩे का एक कारण फर्जी सदस्यता भी है, जिसमें वोटर लिस्ट व ऑनलाइन के माध्यम से भारी संख्या में सदस्य दिखाए जाते हैं, जबकि वे वास्तव में पार्टी के सदस्य नहीं होते हैं। यह बात किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा कांग्रेस कि जो सदस्यता हुई थी, उसमें भी बहुत बड़ी धांधली हुई है। किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से ही उसमें 27 हजार सदस्य बनाए गए थे, जबकि प्रतिभा सिंह को लोकसभा चुनाव में कुल 16 हजार वोट मिले थे।

हाल ही में लोक सभा सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के किन्नौर दौरे के दौरान जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस ने बचत भवन रिकांगपिओ में आम सभा भी आयोजित की गई थी, उसमें संगठन में फर्जी सदस्यता पर रोक, संगठनात्मक चुनाव समय पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया। आम सभा में सभी ने ध्वनि मत से दूरगामी नेतृत्व क्षमता वाले उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने का भी प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी को टिकट देने की मांग हाइकमान से की गई। कांग्रेस के सत्ता में आते ही नोतोड़ व एफआरए को पूर्ण रूप से प्रत्येक व्यक्ति को देने की कोशिश करेगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App