Corona Update: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देश में एक साथ आए 15,940 नए मामले

By: Jun 25th, 2022 11:40 am

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,940 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 4,33,78,234 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 63 हजार 103 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86,02,58,139 हो गई है तथा 15,73,341 टीके लगाए, जिससे इनकी संख्या बढक़र 1,96,94,40,932 हो गई।

देश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या 91,779 है और सक्रिय मामलों की दर 0.29 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढक़र 5,24,974 हो गई है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। इसी अवधि में 12425 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,27,61,481 लोग इससे उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.58 प्रतिशत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App