सुंदरनगर में डांस का जुनून, दिव्य हिमाचल के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन

जसवीर सिंह— सुंदरनगर
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट व अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-8’ के मंगलवार को सुंदरनगर में ऑडिशन हुए। सुकेत रियासत के महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में आयोजित ऑडिशन में मंडी जिला सहित अन्य भागों से 35 प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियों से निर्णायकों सहित हॉल में मौजूद लोगों को दंग कर दिया। ऑडिशन में उद्योग विभाग मुंबई निदेशक के पद से सेवानिवृत्त आईएएस वरुण जैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर की एमडी ई. अनुराधाा जैन मौजूद रहीं। मंगलवार को सुबह नौ बजे से ही प्रतिभागी ऑडिशन देने के लिए स्कूल परिसर में पहुंचना शुरू हो गए थे। सबसे पहले प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और टैग प्राप्त किए। इसके बाद ऑडिशन का सिलसिला शुरू हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित उद्योग विभाग मुंबई निदेशक के पद से सेवानिवृत्त आईएएस वरुण जैन ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडिया ग्रुप प्रदेश की प्रतिभाओं को तराशने व मुकाम तक पहुंचाने के लिए, जो कार्य कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। महावीर स्कूल की एमडी ई. अनुराधा जैन ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ इस तरह के इवेंट्स के माध्यम से भी प्रदेश की छिपी प्रतिभाओं को निखार रहा है। निणार्यक मंडल की भूमिका में रहे नितेश धीमान ने कहा कि प्रतिभाओं की प्रदेश में कमी नहीं है। बस उन्हें एक मंच की जरूरत है, जो ‘दिव्य हिमाचल’ प्रतिभाओं को उपलब्ध करवा रहा है। (एचडीएम)
इनका कमाल बेमिसाल
ऑडिशन में उर्वी शर्मा, हर्ष, तान्या, श्रेया, सोनाक्षी, सान्वी, सुनिधि भारद्वाज, वैष्णवी, मानसी गुप्ता, मुस्कान, माष्धिका सिंह, रिया राणा, नटराज डांस अकादमी, आस्तिक, बनिता, देवगन,दी विरला किंगडम, पूजा देवी, मेहुल आर्य, शिवांशु संधु, डीएवी बरमाणा, दिव्यांश, एंजल गुप्ता, सानवी अरोडा, पवित्र वैद्य, हिमानी शर्मा, खुशबू, लक्ष्य, सृष्टि, ईशा, प्रियांशी, वर्षा, अरलिता, विशाल व सन्नी वासुदेव ने दमदार प्रदर्शन किया।