डीसी इलेवन ने जीती क्रिकेट ट्रॉफी

By: Jun 13th, 2022 12:19 am

मिनी स्टेडियम कल्पा में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में व्यापार मंडल को चार रन से हराया

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
जिला प्रशासन द्वारा देवराज नेगी मिनी स्टेडियम कल्पा में आयोजीत अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला डीसी 11 व व्यापार मंडल के बीच हुआ। डीसी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 बनाए। प्रतिद्वंद्वी व्यापार मंडल रिकांगपिओ को जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य रखा, परंतु व्यापार मंडल की टीम लक्ष्य का पीछा करते 213 रन पर ही सिमट गई। इस तरह लीग मैच की प्रतियोगिता की ट्रॉफी डीसी इलेवन के नाम रही।

इस अवसर पर उपायुक्त आविद हुसैन ने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है, ताकि युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग कर सके। जो युवा खेल गतिविधियों में भाग लेते है, वह वह नशे की आदत से दूर रहते हैं, जबकि वैज्ञानिक खोज से भी सामने आया है कि खेल मनुष्य के दिमाग को तेज करता है। शरीर को नई स्फूर्ति व ताजगी देता है तथा प्रतियोगी परीक्षा की सफलता में सहायक होता है। इसी प्रकार दफ्तर के कार्य के बोझ में दबे अधिकारियों व कर्मियों को भी खेल नई ऊर्जा प्रदान करता है। कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी करता है। मैन ऑफ दि सीरीज उपायुक्त आविद हुसैन सादिक के नाम रहा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App