राष्ट्रपति दौर से ठीक पहले जम्मू के अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर लौटाया

By: Jun 9th, 2022 1:31 pm

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चौकस जवानों ने गुरुवार तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर में एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद उस पर गोलीबारी करके उसे वापस लौटने को मजबूर कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता एवं उप-महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने बताया कि अरनिया सेक्टर में तड़के करीब सवा चार बजे एक ड्रोन होने के माजूदगी की आशंका जताई गई।

इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलीबारी की जिसके बाद वह लौट गया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी आज ही दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं और शाम को आईआईएम-जम्मू के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। इसकी वजह से यहां जम्मू और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

इससे पहले जम्मू के कान्हाचक सेक्टर में सात जून को पुलिस और बीएसएफ ने ड्रोन से बंधे पेलोड को मार गिराया था और टिफिन बॉक्स में टाइमर आईईडी बरामद किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App