टैलेंट देख हर कोई दंग

By: Jun 14th, 2022 12:21 am

स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल में ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन में उमड़ी भीड़

सिटी रिपोर्टर- ऊना
स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल में आयोजित ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-8 के ऑडिशन में सोमवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी। नवोदित कलाकारों का प्रदर्शन देखने के लिए अभिभावक पहुंचे, वहीं छात्र-छात्राओं ने भी तालियां व सीटियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में ‘दिव्य हिमाचल’ के जिला ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र कंवर, समाजसेवी सुभाष चंद शर्मा, स्कूल प्रिंसीपल धीरज शर्मा, वाइस प्रिंसीपल अदिति शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में पधारे कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, मुख्यातिथि वीरेंद्र कंवर ने निर्णायक मंडल के सदस्य एडवोकेट खडग़ सिंह, डा.सुभाष शर्मा, नितेश धीमान, समाजसेवी सुभाषचंद, स्कूल प्रिंसीपल धीरज शर्मा, वाइस प्रिंसीपल अदिति शर्मा, डीपीआरओ अरूण पटियाल, डाइट प्राचार्य देवेंद्र चौहान, विवेक दत्ता, कोरियोग्राफर विजय व डांस मास्टर केतन को सम्मानित किया।

स्कूल प्रिंसीपल धीरज शर्मा ने दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप द्वारा बच्चों के हुनर को परखने के लिए शुरू की गई इस मुहिम को काफी सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों में टैलेंट बहुत है। वहीं, माउंट कार्मल स्कूल के काव्या चंदन, सिमरन ठाकुर, स्तुति शर्मा, स्कॉलर्स यूनिफाइड से अंशिका, सुभाषिंगी शर्मा, आराध्या चौधरी व अन्य ने शानदार प्रस्तूतियां दी। सक्षम व शिवांश के डयूट ने धमाल मचाई। दून वैली स्कूल से ओएस अनवेशा कांसल, दुलैहड़ से अनिरूद्व, सलोह से हर्षित, बंगाणा से सानवी शर्मा, डांस किंगडम से वङ्क्षशका, गोबिंद सैणी, सुहाणा, मुस्कान व सारभ, भावदीप ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर डांस का जबरदस्त माहौल बना दिया। वहीं, डीएचडी आडिशन को सफल बनाने में मेजबान स्कॉलर्स यूनिफाइड सीनीयर सेकेंडरी स्कूल अरन्याला-ऊना का विशेष सहयोग रहा। स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने ऑडिशन की सफलता के लिए भरपूर सहयोग किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App