नयनादेवी में पांच करोड़ का बजट पास

By: Jun 25th, 2022 12:55 am

नगर परिषद ने बैठक में सर्वसम्मति से पास किया बजट, सफाई व्यवस्था के लिए दिए 52 लाख रुपए

निजी संवाददाता-नयनादेवी
नगर परिषद नयनादेवी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से वर्ष 2022 व 23 का वार्षिक बजट 51055000 रुपए का बजट पास किया गया। जिसमें नगर परिषद द्वारा लाइटों तथा गलियों की रोशनी के लिए नौ लाख रुपए, सफाई व्यवस्था के लिए 52 लाख रुपए, पेयजल व्यवस्था के लिए 450000 रुपए, विकासात्मक कार्यों के लिए दो करोड़ 80 लाख पांच हजार रुपए, नगर परिषद के कर्मचारियों के वेतन के लिए 90 लाख रुपए, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व ग्रेच्युटी के लिए 30 लाख रुपए, आकस्मिक तथा अन्य वर्ग के लिए 25 लाख रुपए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 20 लाख रुपए का वार्षिक बजट नगर परिषद नयनादेवी द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।

बैठक में नगर परिषद नयनादेवी के सभी वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के ऊपर विस्तृत चर्चा की तथा माता नयनादेवी में होने वाले श्रावण नवरात्र के लिए भी नगर परिषद की बैठक में कई निर्णय लिए गए। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष मीनाक्षी, वार्ड सदस्य भरत गौतम, प्रवीण कुमार, मीरा देवी, रीता देवी तथा मनोनीत पार्षद कुसुमलता, अलंकेंद्र भूषण, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी प्रतिमा राय, कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार शर्मा व नगर परिषद के अन्य कर्मचारी भी इस बैठक में मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App