मां शूलिनी के दर भक्तों का सैलाब

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

राज्य स्तरीय मेले के दूसरे दिन लोगों ने लिया आशीर्वाद, मेले में जमकर की खरीददारी

राजेंद्र सिंह-सोलन
राज्य स्तरीय शूलिनी माता मेले के दूसरे दिन भारी जनसैलाब उमड़ा। मेले का आनंद उठाने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। सोलन के मालरोड, लोअर बाजार, अप्पर बाजार, कोटलानाला, सहित सभी स्थानों पर भारी संख्या में लोग नजर आए। मेले में लोगों की भीड़ सुबह ही उमडऩी शुरू हो गई। दोपहर बाद लोगों की संख्या में काफी इजाफा होना शुरू हो गया। अंधेरा होने तक भी लोग मेले का लुत्फ उठाते नजर आए। ठोडो मैदान में लोगों ने लगे विभिन्न झूलों का लुत्फ भी उठाया। मेले का आनंद उठाने के लिए प्रत्येक आयु वर्ग के लोग सोलन पहुंचे।

दो वर्ष के उपरांत आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूलिनी माता मेले में प्रत्येक व्यक्ति में उत्साह देखते ही बन रहा है। आम जन मानस के अलावा व्यापारी वर्ग में भी प्रसन्नता की लहर है। सोलन के मालरोड़ के अलावा सभी बाजारों में दुकानों पर भारी भीड़ देखनेे को मिल रही है। मेले के दूसरे दिन शूलिनी माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रत्येक वर्ष मेले के सफल आयोजन को लेकर मनोकामना की ताकि जीवन में उत्साह और उमंग बनी रहे। मेले में लोगों ने जगह-जगह लगी दुकानों पर खूब खरीददारी की। मेले के दौरान ठोडो ग्राउंड में विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया। दिनभर चली खेलों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को सराहा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App