घरों तक पहुंची जंगल की आग

By: Jun 14th, 2022 12:20 am

अचानक उठी आग की लपटों से भलाड़ हुआ धुआं ही धुआं, ग्रामीणों के सहयोग से बुझाई आग

दिव्य हिमाचल टीम-जवाली
उपमंडल जवाली के तहत पडऩे वाली ग्राम पंचायत भलाड के वार्ड नंबर तीन में सोमवार को बाद दोपहर दो बजे जंगल से आग की लपटें उठती दिखाई दीं तथा पलक झपकते ही आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते हर तरफ आग की लपटें व धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। आग की लपटें लोगों के घरों के पास पहुंच गई तथा आग को देखकर हर किसी के होश उड़ गए। आग की इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया जिसके तुरंत बाद वन विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए।

इसी दौरान आग को बढ़ते देख दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए तथा सडक़ के पास दमकल वाहन से दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए जबकि सडक़ से दूर वन विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस मौके पर प्रभारी अरविंदर कुमार, फायरमैन अजय कुमार, बादल सिंह, चालक पवन कुमार, गुलजार मोहम्मद, पंचायत प्रधान मंगल सिंह, वन विभाग के अधिकारी सोम प्रकाश, रघुवीर, वकील सिंह, प्रभात सिंह, जोगिंद्र, प्रकाश परमार व सुरजीत परमार आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App