हमीरपुर के इंजीनियर बने एचएएस

By: Jun 22nd, 2022 12:04 am

सुजानपुर के री भलाणा के
विपन ठाकुर को चौथा रैंक, दूसरे अटेंप्ट में पास की परीक्षा

संजीव चौहान— टौणीदेवी
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 28 वर्षीय विपन कुमार ठाकुर ने चौथा रैंक हासिल किया। जिला हमीरपुर के सुजानपुर के तहत पड़ती री भलाणा पंचायत के री गांव के विपन के चयन की खबर जैसे ही गांव के लोगों को लगी, तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा। माता-पिता के साथ गांव के लोगों ने भी मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

‘दिव्य हिमाचल’ से दूरभाष पर विशेष बातचीत में विपन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और उन्हें हमेशा गाइड करने वाले उनके जीजा को दिया। विपन ठाकुर का जन्म री गांव के सरवन सिंह ठाकुर के घर 26 फरवरी, 1994 को हुआ। जमा दो तक की शिक्षा विपन ने नवोदय विद्यालय डुंगरी (भोरंज) से पूर्ण की। उसके बाद एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की। 2016 में एनआईटी से पासआउट होने के साथ ही उन्हें 2017 में अमरीका बेस्ड कंपनी ओरकल में प्लेसमेंट मिला। वह मौजूदा समय में बंगलूर में सेवारत हैं। पहली बार उन्होंने 2020 में भी ट्राई किया था। उसके बाद दोबारा 2021 में अंटेप्ट किया, जो कि सफल हो गया। विपन के अनुसार, उन्होंने छह महीने तक लगातार परीक्षा की तैयारी की। विपिन के पिता टौणी देवी में दुकान करते हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। विपिन के परिजनों अमरदीप राणा, सुरेश चौहान, करतार चंद, सुनील ठाकुर, सरवन, अमरनाथ ने उन्हें बधाई दी है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App