Himachal Crime: सुबह-सवेरे सडक़ किनारे मिली लाश, पैरापिट पर लगे रिफलेक्टर से लगा लिया फंदा

जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर की जिमजिमा पंचायत के गांव आरठी में एक प्रवासी मजदूर की लाश लटकी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरठी सडक़ पर बने पैरापिट पर लगे रिफलेक्टर से चादर का फंदा बना युवक ने अपनी ईहलीला समाप्त की है।
मृतक की पहचान जयकाल पुत्र गुलाब गांव चिलमापुर जिला गोरखपुर के रूप में हुई है। जो यहां मजदूरी का काम करता था और नगर परिषद के वार्ड दो में किराए के मकान में अन्य मजदूरों के साथ रहता था, वहीं पुलिस ने आमजन से अपील की है किराए पर दिए मकानों में रह रहे लोगों का थाने में पंजीकरण जरूर करवाएं।