मांगें हल नहीं, तो मोदी को देंगे ज्ञापन

By: Jun 14th, 2022 12:02 am

सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने लिया निर्णय, सीएम से भी करेंगे आग्रह

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति की बैठक परिधि गृह में समिति के महासचिव जयकुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही समिति का एक 25 सदस्यीय शिष्टमंडल अपनी मांगों और कठिनाइयों का विस्तृत ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपेगा, ताकि उनका हल संभव हो सके। जयकुमार ने कहा कि समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि उसके बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो समिति की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कर उनसे इस मामले में हस्ताक्षेप करके राहत देने का आग्रह किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विषयों पर आगामी रणनीति तय की गई है, जिस पर जिला प्रशासन से अमल सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। मेन-मार्केट सहित नगर के सभी सेक्टरों में उचित स्थलों पर वाहन पार्किंग के लिए शीघ्र ही यलो-लाईन लगाने का आश्वासन दिए जाने के लिए उपायुक्त पंकज राय का आभार प्रकट किया गया। विस्थापितों ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि सारे नगर में विभिन्न स्थानों पर कई-कई घंटों व दिनों तक ट्रकों व ट्रालों सहित वाहनों को सडक़ किनारे खड़ा करके नागरिकों को समस्याएं पैदा करने वालों के विरूद्ध तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App