कालाअंब में नियम न मानने पर उद्योग की बिजली काटी

By: Jun 14th, 2022 12:12 am

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए थे चार नोटिस
7.50 लाख का जुर्माना भी लगाया

टीम-नाहन, कालाबअंब
पर्यावरण नियमों की अवहेलना करने देश के नामी स्टील उद्योग का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। एक सप्ताह से उद्योग का उत्पादन ठप्प है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा उद्योग को करीब 4 नोटिस जारी करने के बाद भी उद्योग द्वारा खामियों को दूर न करने के मामले में पर्यावरण कंट्रोल बोर्ड के संस्तुति के बाद विद्युत बोर्ड ने जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब स्थित देश के नामी लोहा इस्पात उद्योग का कनेक्शन काट दिया है। फिलहाल उद्योग पिछले करीब 7 दिनों से पूरी तरह से बंद पड़ा है तथा उद्योग में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो रहा है। पर्यावरण कंट्रोल बोर्ड जिला सिरमौर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कालाअब स्थित अंबा सरिया में बार-बार पर्यावरण के नियमों में पाई जा रही खामियों के चलते इन खामियों को दूर करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे थे। करीब 4 नोटिस अभी तक इन खामियों को दूर करने के लिए पर्यावरण कंट्रोल बोर्ड द्वारा उद्योग को जारी किए गए थे परंतु उद्योग ने जब पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पहुंचाने वाली खामियों को दूर नहीं किया, तो आखिरकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय ने विद्युत बोर्ड को पत्र लिखकर उद्योग का बिजली का कनेक्शन काटने की संस्तुति दी। जिसके बाद विद्युत बोर्ड के कालाअंब स्थित कार्यालय ने उद्योग का बिजली का कनेक्शन काट दिया है।

गौर हो कि उक्त उद्योग देश का नामी लोहा उत्पादक है परंतु पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की एवज में उद्योग को करीब 7 दिनों से बिजली के कनेक्शन काटे जाने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। यही नहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योग पर पर्यावरण नियमों को नुकसान पहुंचाने की एवज में 7.50 लाख का जुर्माना भी लगाया है। उधर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता जिला सिरमौर पवन शर्मा ने बताया कि अंबा सरिया उद्योग द्वारा पर्यावरण नियमों की अवहेलना की जा रही थी, जिससे पर्यावरण को विभिन्न प्रकार के नुकसान हो रहे थे। सहायक अभियंता पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड जिला सिरमौर पवन शर्मा ने बताया कि 6 जून को उद्योग का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था। उन्होंने कहा कि सोमवार को उद्योग का पुन: निरीक्षण किया गया है तथा मौके की रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई हेतु विभाग को सूचित कर दिया गया है। उधर, विद्युत बोर्ड कालाअंब के सहायक अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज ने उद्योग के बिजली के कनेक्शन काटे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संस्तुति पर पर्यावरण नियमों की अवहेलना करने के चलते अंबा सरिया उद्योग का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बिजली के कनेक्शन की बहाली के आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App