‘हवन करेंगे हवन’ पर झूमा सोलन

By: Jun 26th, 2022 12:56 am

शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हार्मोनी पाइन्स और कुमार साहिल ने लूटी महफिल

मोहिनी सूद-सोलन
शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल व हार्मोनी पाइंस ने खूब रंग जमाया व सभी को नाचने पर मजबूर के दिया। हिमाचली गायक कुमार साहिल ने भी एक के बाद एक बेहतरीन नगमे प्रस्तुत किए, जिसका उपस्थित जन समूह ने जमकर लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी। जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। इस दौरान शहरी विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि रहे। जबकि दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी विशेष रूप से मौजूद रहें। साहिल ने जरा सी दिल में दे जगह तू गीत गाकर दिवंगत गायक केके और सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने सोणियो ओ सोणियो, ऐ मेरी जोहरा जबीं, गीत गाकर महफिल में रंग भर दिया। सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की अगवाई में दमदार प्रस्तुति देकर पुलिस बैंड ने सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिया।

पुलिस बैंड ने जैसे ही जानेमन-जानेमन तेरे दो नयन गीत गाया तो ठोड़ो मैदान तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हम पर डालो गाने की प्रस्तुति दी। हवन करेंगे हवन, वंदे मातरम सहित पंजाबी, हिदी व पहाड़ी गीतों की ऐसी झड़ी लगाई की हर कोई अपनी झूमता हुआ नजर आया। बता दें कि शूलिनी मेले की पहली सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक दलीप सिरमौरी बाबा हंसराज रघुवंशी के नाम रही । मां शूलिनी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हंसराज रघुवंशी भजनों के माध्यम से उन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, नाहन विधायक डा. राजीव बिंदल, महिला आयोग की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर और लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ सदस्य डा. रचना गुप्ता भी मौजूद रही। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App