ज्वालामुखी नेशनल हाई-वे 88 जाम

By: Jun 30th, 2022 12:20 am

ट्रक के टायर जमीन में धंसने से चार घंटे तक लोग हुए परेशान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ज्वालामुखी
मटौर से शिमला नेशनल हाई-वे ८८ पर बुधवार सुबह ज्वालामुखी शहर में एक ट्रक के टायर जमीन में धंस जाने की वजह से यातायात जाम हो गया। लगभग चार घंटे तक लोग परेशान होते रहे। लोगों को लिंक रोड से होकर निकलना पड़ा काफी जद्दोजहद के बाद भी ट्रक के टायर जमीन से नहीं निकल पा रहे थे। यहां पर दलदल होने की वजह से टायर जमीन में धंस गए। कुछ दिन पहले यहां पर काम हुआ था और मिट्टी सडक़ पर ही बिछी रह गई थी। भारी वर्षा होने की वजह से यहां पर दलदल का माहौल हो गया और यहां से गुजर रहे एक ट्रक के टायर दलदल में धंस गए। बड़ी मशक्कत के बाद भी ट्रक अपनी जगह से नहीं हिल पाया और यातायात जाम हो गया।

पुलिस प्रशासन ने इस रोड को वन-वे कर दिया और हमीरपुर शिमला से आने वाले वाहनों को इस रोड से ज्वालामुखी की ओर आने दिया और हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहनों को अन्य लिंक रोड से भेजना शुरू किया गया, ताकि लोगों को परेशानी ना हो। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ज्वालामुखी सुरेंद्र कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने मौके पर स्थिति को संभाला और लिंक रोड से यातायात बहाल किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App