कोलंग को मिली एंबुलेंस सडक़ की सौगात

By: Jun 29th, 2022 12:20 am

तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने किया विधिवत उद्घाटन

कार्यालय संवाददाता-केलांग
प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के कोलंग गांव को एंबुलेंस सडक़ मिल गई है। वहीं, गेमूर को नया सामुदायिक हाल, पूजाघर, पुस्तकालय भवन का मिलेगा। अपने त्रिदिवसीय दौरे के दौरान आज दूसरे दिन तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कोलंग, गेमूर, गोहरमा उदयपुर का दौरा किया। मंत्री ने कोलंग के लिए निर्मित एंबुलेंस सडक़ उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे यहां के लोगों को एंबुलेंस के साथ-साथ एलपीजी सिलेंडर की सप्लाई भी आसानी से हो सकेगी। उन्होंने गेमूर में दो करोड़ 66 लाख की लागत से निर्मित किए जाने वाले में नया सामुदायिक हाल, पूजाघर, पुस्तकालय के भवन का भी शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि पर्यटन से संस्कृति को जोडऩे के लिए भाषा, कला एवं संस्कृति का संवर्धन अति आवश्यक है, जिसके लिए हमारी सरकार भरसक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में स्पीति में हिमालयन बोध दर्शन केंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोटी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में जोडक़र इसे हिमालय की संस्कृति संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने तीन लाख रुपए की राशि सामुदायिक हाल तीनो गांव के लिए प्रदान किए तथा यरजी गोंपा जिस्पा के लिए पांच लाख प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य लामा सोनम अंगदुई, तहसीलदार नरेंदर शर्मा, एक्सईन पीडब्ल्यूडी बीसी नेगी, एसडीओ जलशक्ति एसडीओ जलशक्ति कौशल हंसराज, बीडीसी अध्यक्ष टशी सोनम, मंडलाध्यक्ष संजय यारपा सहित विभिन्न अधिकारी व पंचायत के प्रधान व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App