विधायक लखविंद्र राणा ने भाटियां में निपटाईं समस्याएं

By: Jun 26th, 2022 12:53 am

पंचायत भाटियां के विकास के विधायक निधि से लाखों रुपए जारी, सामुदायिक भवन की रिपेयर के एक लाख रुपए स्वीकृत
कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
भाटियां पंचायत के उपरली भाटियां में विधायक लखविंद्र सिंह राणा ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निपटारा किया। उन्होंने कहा कि भाटियां के विकास के लिए साढ़े चार साल में लाखों रुपए विधायक निधि से दिए है। उपरली भाटियां में हरिजन बस्ती के समीप बाबा बालक नाथ मंदिर पेयजल मुहैया कराने के लिए हैंडपंप लगाया गया, जिसमें विधायक निधि से दो लाख रुपए दिए गए। भाटियां को जाने वाले रास्ते पर ग्रिल प्रोटेक्शन लगाने के लिए 50 हजार रुपए, सामुदायिक भवन की रिपेयर के एक लाख रुपये, माता मंदिर के समीप पुलिया के निर्माण के लिए डेढ लाख रुपये, ब्राहमन माजरा में सीमेंट की सडक़ बनाने के लिए डेढ लाख रुपये, खेल मैदान का निर्माण करने के लिए पचास लाख रुपये, ऊपरली भाटियां में नाला पक्का करने के लिए डेढ लाख रुपए, सनेड़ गांंव से शमशान घाट तक इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के लिए 2 लाख रुपए दिए गए।

यह सारा पैसा विधायक निधि से साढ़े चार साल के दौरान व्यय किया गया। इसके अलावा इस पंचायत में बीबीएनडीए के माध्यम से मुख्य मार्ग से मनसा माता मंदिर तक, पक्का लिंक रोड़ ढाणा से गांव धुधली तक, ऊपरली भाटियां में सामुदायिक भवन, धुंधली में खेल मैदान, ऊपरली बाटियां से बाबा बालक नाथ मंदिर क पक्का लिंक रोड़ का निर्माण कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में सभी पंचायतों में समान विकास कराया है। विधायक ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं व मांगों पर विधायक निधि व अन्य संसाधनों से धनराशि का प्रावधान करवाकर उनका निवारण करवाया जा
रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App