सरसों के तेल के दाम में आई गिरावट

By: Jun 15th, 2022 12:02 am

मस्टर्ड ऑयल 25 से 30 रुपए हुआ सस्ता

स्टाफ रिपोर्ट-सुजानपुर
देश और प्रदेश में सरिया व लोहे के दाम गिरने के बाद अब सरसों के तेल में भी गिरावट दर्ज हुई है। रसोईघर में इस्तेमाल होने वाला मस्टर्ड ऑयल 25 से 30 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। ब्रांडेड सरसों तेल की बोतल जो 225 से 240 रुपए प्रति लीटर बिकना शुरू हो गई थी अब 190 से 200 रुपए प्रति लीटर के रेट पर बिकना शुरू हो गई है अन्य सरसों के तेल की बोतल 150 से 170 रुपए प्रति लीटर बाजार में उपलब्ध है। यह वही सरसों का तेल है, जो 200 रुपए लीटर से कम नहीं था। वर्तमान में खाने वाले सरसों के तेल के रेट में यह कमी दर्ज हुई है। बताते चलें कि लगातार बढ़ रही महंगाई पर अब धीरे-धीरे अंकुश लगना शुरू हुआ है।

बात पेट्रोल पदार्थों की करें, तो उसमें भी कुछ राहत मिली है। उसके बाद भवन निर्माण सामग्री सरिया, लोहा इत्यादि के रेट में भी गिरावट दर्ज हुई है। खाद्य पदार्थों की बात करें, तो रसोईघर की आन-बान और शान सरसों का तेल इसके रेट में भी गिरावट दर्ज हुई है। 25 से 30 रुपए प्रति लीटर सरसों का तेल सस्ता हुआ है। मतलब 15 किलो के सरसों के तेल के कनस्तर पर सीधा 400 से 500 रुपए प्रति पीस रेट कम हुआ है। आने वाले दिनों में तमाम वस्तुओं के दाम और गिरेंगे या फिर एकदम से उछाल खाएंगे यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन जिस तरह से वर्तमान में विवाह-शादी, तीज-त्यौहार, मकान, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, जागरण इत्यादि की पूजा पाठ करवाने के कार्यों में तेजी आई है। इस बंपर सीजन में तमाम वस्तुओं के दाम कम हुए हैं। ऐसे में लोगों को यह राहत मिली है। उधर सब्जियों के रेट की बात करें, तो प्याज, टमाटर, आलू नियमित दरों पर ही बिक्री हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App