रानीकोटला में खुला एमवीआई आफिस

By: Jun 25th, 2022 12:55 am

दस पंचायतों के 1500 ट्रक आपरेटरों को मिलेगा लाभ

निजी संवाददाता-बरमाणा
रानीकोटला में एमवीआई कार्यालय खुल गया है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर रामपाल ने किया। इस कार्यालय के खुल जाने से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कार्यरत दस पंचायतों के लगभग 1500 ट्रक आपरेटरों और क्षेत्र के अन्य वाहन मालिकों को अपनी गाडिय़ों की पासिंग करवाने की सुविधा मिलेगी। खारसी परिवहन सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र के ट्रक आपरेटरों को बिलासपुर जाने के लिए लगभग 2000 प्रति गाड़ी खर्च आता था, लेकिन अब रानीकोटला में पासिंग की सुविधा मिलने से ट्रक आपरेटरों की सालाना लगभग 30 लाख रुपए की बचत होगी।

इस मौके पर एमवीआई पंकज लगवाल, खारसी परिवहन सभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, चेयरमैन परमानंद ठाकुर, चमन शर्मा, राजकुमार, पुरुषोत्तम, कुलदीप शर्मा, भागीरथ, धर्मपाल, कोहिनूर सभा के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर, किशोरी लाल, वासुदेव, रामकिशन, भूतपूर्व सैनिक परिवहन सभा के अध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र कुमार, महासचिव सूबेदार जोगिंद्र पाल सहित सैंकड़ों ट्रक आपरेटर मौजूद रहे। इस अवसर पर दौलत सिंह ठाकुर ने सभी ट्रक आपरेटरों को शुभकामनाएं दी। साथ में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App