बिलासपुर में नशा नहीं जंदिगी चुनो अभियान 27 जुलाई से

By: Jun 26th, 2022 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
नशा नहीं जंदिगी चुनो अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर में आयोजित की जानी वाली गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जिला में 27 जुलाई से 3 अगस्त तक अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को पीटर हॉफ शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। इसका सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से प्रसारित किया जा रहा है। यह प्रसारण ऑनलाइन बचत भवन उपायुक्त कार्यालय में भी किया जाएगा जिसमें अधिकारियों, छात्रों के अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति भी अवलोकन करेंगे।

उन्होंने कहा कि 27 जून को डाइट जुखाला में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं शिक्षा विभाग के माध्यम से करवाई जाएंगी। इसी तरह 28 जुलाई को प्रशासन द्वारा खेल विभाग तथा पुलिस विभाग के माध्यम से शहर में मैराथन दौड़, 29 जुलाई को आईटीआई के छात्रों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशे से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता शिविर में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से स्किट व सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषा विभाग के रौड़ा सेक्टर स्थित सभागार में तथा पहली अगस्त को पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन इन्टरेक्शन उपायुक्त पंकज रॉय के अतिरिक्त, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, 2 अगस्त को पोस्टर प्रदर्शनी और 3 को विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App