मार्केट में नाशपाती की दस्तक

By: Jun 14th, 2022 12:02 am

भुंतर सब्जी मंडी में प्लम-खुमानी के बाद पहुंची नाशपाती, घाटी में इस बार है कम फसल

हीरालाल ठाकुर-भुंतर
जिला कुल्लू के भुंतर में नाशपाती की फसल की दस्तक होने लगी है। जिला के निचले इलाकों में नाशपाती तैयार हो रही है और मार्केट में पहुंच रही है। प्लम और खुमानी के बाद आने वाले करीब एक माह तक नाशपाती का जिला भर की मंडियों में दबदबा रहने वाला है। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडियों मे नाशपाती को अधिकतम 80 रुपए प्रति किलो के दाम मिल रहे हैं और इससे बागबानों के चेहरे पर रौनक है। मौसम की चुनौती के कारण फसलें होने के कारण भुंतर सब्जी मंडी में अब रौनक धीरे-धीरे दिखने लगी है। कृषि-बागबानी सीजन चरम पर पहुंचने लगा है तो किसानों-बागबानों की जेब भी अब भर रही है। लिहाजा, बागबानों के चेहरों की रौनक बढ़ रही है। बता दें कि घाटी के किसानों-बागबानों की टमाटर, गोभी, मटर के साथ प्लम, खुमानी, नाशपाती और सेब की अर्ली वैरायटी की किस्में इन दिनों सब्जी मंडी में आ रही है। जिला के मध्यम और उंचाई वाले इलाकों की फसलें भी अब मार्केट में उतर रही हंै।

इस बार कम फसल होने के कारण जिला की फसलों की मांग एकाएक बढ़ गई है। जिला कुल्लू की भुंतर सब्जी मंडी में प्लम और खुमानी का इन दिनों सीजन पीक पर चल रहा है तो साथ ही नाशपाती, सेब और टमाटर से मंडी सराबोर होगी। मार्केट सूत्रों के अनुसार हर साल जून से सितंबर तक चौबीस घंटे उत्पादों से पैक रहने वाली इस मंडी में इस बार फसलें बहुत कम आ रही है और कारोबार आधे दिन में ही सिमट रहा है। सब्जियों पर बीमारी की मार और फलदार किस्मों पर प्रतिकूल मौसम के प्रभाव के कारण कम फसल उत्पादन घाटी में इस बार हुआ है। हालांकि मार्केट में किसानों-बागबानों को फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं। नाशपाती करीब दो सप्ताह में निचले इलाकों के साथ मध्य क्षेत्रों में भी तैयार होगी और इससे रौनक और बढ़ेगी। एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि इस नाशपाती बाजार में आ रही है तो प्लम और खुमानी के साथ गोभी सबसे ज्यादा यहां पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ज्यादा फसलें मार्केट में पहुंचने की संभावना है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App