प्यूकर गांव को मिला एंबुलेंस रोड

By: Jun 13th, 2022 12:20 am

मंत्री मार्कंडेय बोले, गवाजग पुल से लाभान्वित होंगे तीन पंचायतों के लोग

कार्यालय संवाददाता-केलांग
तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने आठ करोड़ पांच लाख की लागत से निर्मित गवाजग पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग आज पूरी हो गई है। इस पुल के बनने से गवाजग, कारदंग एवं बर्बोग पंचायत के लोगों को बहुत लाभ होगा जिससे अब उनका सफर भी लगभग 14 किलोमीटर कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लाहौल के विकास के लिए हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

साढ़े चार साल के कार्यकाल में लाहुल में कुल 13 पुलों का उद्घाटन किया जा चुका है और शीघ्र ही 3 अन्य पुल भी बनकर तैयार हो जाएंगे। जल्द ही इस सड़क को पास करके बस सेवा भी आरम्भ कर दी जाएगी। उन्होंने 10 लाख रुपए की राशि गवाग गोंपा के निर्माण के लिए देने की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने स्टिंगरी से प्यूकर सड़क पर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्यूकर गांव के लोगों को इससे यातायात में सुगम होने से लाभ मिलेगा। भाजपा मंडलाध्यक्ष संजय यारपा ने अपने स्वागत संबोधन में समस्त जनता की ओर से केबिनेट मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय का स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया। इस अवसर पर टीएसी सदस्य शमशेर एवं पुष्पा शर्मा,एसडीएम प्रिया नागटा, प्रधान तशी आंगमो, बीडीसी अध्यक्ष टशी सोनम, उप प्रधान टशी दावा, जिला परिषद सदस्य कुंगा व महिंद्र ठाकुर, एक्सईन लोक निर्माण विभाग बीएस नेगी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App