हमीरपुर में बारिश… गर्मी से मिली राहत

By: Jun 13th, 2022 12:23 am

हमीरपुर में जमकर बरसे मेेघ, पानी के तेज बहाव से साफ हुई शहर की नालियां

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हमीरपुर शहर में लंबे समय बाद अच्छी बारिश देखने को मिली है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं बारिश के तेज बहाव से शहर की नालियां भी साफ हो गई हैं। हमीरपुर शहर में करीब एक घंटे तक तेज बारिश होती रही। शहर की गलियां व सड़कें चंद मिनटों में ही पानी से लवालव भर गईं। कई युवा सड़कों पर बारिश के पानी से भीगते नजर आए। हर कोई बारिश का लुप्त उठा रहा था। रविवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते आसमान में काले मेघ छा गए और बारिश का क्रम भी शुरू हो गया। तेज बारिश व तूफान से चंद मिनटों में ही शहर की सड़कें व गलियां पानी से लवालव भर गईं। बारिश का तेज बहाव अपने साथ शहर की गंदगी को भी साथ ले गया। शहर में जगह-जगह नालियों की गंदगी सड़कों पर बिखरी पड़ी नजर आई। क्योंकि लंबे समय से शहर की नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पाई थी। कारण साफ है कि शहर के अधिकतर दुकानदार दुकानों का सामान नालियों पर सजा देते हैं। ऐसे में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को नालियों की सफाई करना मुश्किल हो रहा था।

इसके चलते नालियों में बदबू फैलना शुरू हो गई थी। जिससे दुकानदारों को भी दुकानों के अंदर बैठना मुश्किल हो रहा था। हमीरपुर शहर व इसके आसपास क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक तेज बारिश का क्रम जारी रहा। लोग भी बारिश देखकर काफी खुश नजर आए। क्योंकि उमस भरे मौसम में उन्हें बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा था। ऐसे में लोग बारिश में बिघते नजर आए। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश से मक्की की फसल को भी संजीवनी मिल है, जो कि बिना पानी के सूख रही थी। ऐसे में बारिश सब्जियों व मक्की के लिए काफी उपयोगी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिला के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली है। कुल मिलाकर हमीरपुर के लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। इसके अलावा गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को भी बारिश से कुछ राहत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App