सीएम को काले झंडे दिखाएंगे सलोआ के बाशिंदे

By: Jun 26th, 2022 12:50 am

सडक़ न बनने से खासे खफा लोगों ने दी चेतावनी; 15 साल के बाद भी नहीं हो पाया समाधान

निजी संवाददाता- नयनादेवी
यहां के समीपवर्ती पंचायत सलोआ में सडक़ न बनने से गांववासी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रास्ता रोककर काले झंडे दिखाएंगे। यह बात एक पहल सोसायटी के प्रधान अजय शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही जिलाधीश को पत्र के माध्यम से बताया था कि लगभग 15 वर्ष से गांव खाल सलोआ के लोग सडक़ न बनने से सरकार और विधायक दोनों से खफा हैं। वोटों की राजनीति के चलते कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व विधायक आश्वासन दे देते हैं कि उनकी सरकार बनने के बाद सडक़ का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी ने भी गांव सलोआ के सडक़ की और ध्यान नहीं दिया। आज भी लगभग 5 किलोमीटर कच्ची सडक़ पर न तो कोई जा सकता है तथा न ही कोई सामान गांव तक पहुंचा जा सकता है क्योंकि रास्ता इतना ज्यादा खराब है कि इस रास्ते पर पैदल चलना भी मुश्किल होता है।

लोगों ने बड़े धैर्य के साथ 15 साल व्यतीत कर लिए लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद आज भी सडक़ ज्यों की त्यों है न तो विधायक रामलाल ठाकुर ने कभी सडक़ की सुध ली तथा ही पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने सडक़ के बारे में लोगों को कोई समस्या का हल करने का आश्वासन दिया अब जबकि चुनाव सर पर है। ऐसे में मुख्यमंत्री इसी सडक़ से होकर नयनादेवी जाएंगे तथा इस संदर्भ में पूरा गांव मुख्यमंत्री का काले झंडों से के साथ स्वागत करेंगे तथा अपना विरोध भी जिताएंगे। एक पहल सोसायटी के इस निर्णय से जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया है तथा जिलाधीश ने भी पूरी जानकारी क्षेत्र की लेने के लिए तहसीलदार को गांव सलोआ में भेज दिया गया जो अपनी पूरी रिपोर्ट जिलाधीश को बताएंगे। उधर, एक पहल सोसायटी के प्रधान अजय शर्मा का कहना है कि जब तक सडक़ सुविधा का काम नहीं शुरू हो जाता तब तक वह इसका विरोध जताते रहेंगे। वहीं, लोगों का अब सब्र का बांध टूट चुका है तथा लोग अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काले झंडे लगाकर विरोध जताने पर विवश हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App