हैरिटेज पार्क में तैनात होंगे सुरक्षा कर्मी

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

हैरिटेज सोसायटी ने बैठक मेें लिया फैसला,नालागढ़ के एतिहासिक तालाब में आज किया जाएगा श्रमदान

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ शहर के हैरिटेज पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से सुबह व शाम सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे, जिससे जहां असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी वही पार्क व तालाब की सुरक्षा व्यवस्था भी पु ता होगी। पार्क के साथ लगते एतिहासिक तालाब में भी रविवार से श्रमदान का कार्य छेड़ा जाएगा, ताकि तालाब साफ सुथरा हो सके और उसका सौन्द्रीयकरण भी बढ़े। इन दिनों प्राचीन तालाब का पानी बदला जा रहा है। यह निर्णय हैरिटेज सोसायटी की बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक एसडीएम निशा आजाद ने की, जबकि बैठक में सदस्य मास्टर सुरेंद्र शर्मा, लाला रूप नारायण, बाबू संसारी लाल, गुरचरण सिंह चन्नी, बग्गा सिंह, नरेंद्र सिंह, घुंघर पाल, राजीव शर्मा, हरदीप, बीर सिंह चंदेल, जितेंद्र, मोहनीश मित्तल, जेएस कश्यप, विनोद, जयपाल बंसल आदि मौजूद रहे।

बैठक में पार्क में और सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सोसायटी के पदाधिकारियों ने तालाब में जनसहयोग से करवाए जाने वाले श्रमदान कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। पार्क मे एक्सरसाइज बार टूटने से हुई घटना में बच्चे को चोट लगने पर खेद व्यक्त किया गया। सोसायटी के कुछ सदस्यों ने निजि तौर पर घायल बच्चे की सहायता करने की भी बात कही। बैठक में सदस्यों से आग्रह किया गया कि वह नित नई योजनाओं के विचारों को साझा करें। बैठक मेंं तय किया गया कि इन दिनों प्राचीन तालाब की साफ-सफाई का कार्य छेड़ा गया है, जिस पर निर्णय लिया गया कि जनसहयोग से यहां श्रमदान का कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App