ड्रोन उड़ाना सिखाएंगे 6 विश्वविद्यालय-50 कालेज, तकनीकी शिक्षा विभाग-आईजीएआरयूए के बीच एमओयू

By: Jun 11th, 2022 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के नौ विश्वविद्यालयों, 50 महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अकादमी (आईजीआरयूए) के साथ भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करने और उन्हें ड्रोन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा, उनका उपयोग कर सशक्त बनाने के लिए ड्रोन फ्लाइंग प्रशिक्षण से संबंधित कौशल विकास पाठयक्रम चलाने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन राज्य सरकार के प्रधान सचिव शिक्षा डा. रजनीश की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किए गए। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ड्रोन नीति-2022 के प्रावधानों के दृष्टिगत राज्य में ड्रोन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इस नीति को छह जून, 2022 को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई थी।

यह ड्रोन संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त श्रम शक्ति और कौशल विकास के सृजन में सहयोग करेगा, जिन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अंतर्गत अंतिम रूप दिया जा रहा है। राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के साथ ड्रोन से संबंधित पाठ्यक्रमों को जोडऩे से छात्रों को ड्रोन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App