सुजानपुर में मनमाने किराए पर दुकानें दे रहे किराएदार

By: Jun 14th, 2022 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर-सुजानपुर
सुजानपुर में नगर परिषद की बनाई गई दुकानों को किराएदार उनमें खुद दुकानदारी न करके आगे मनमाने किराए पर दे रहे हैं। नगर परिषद से 1200 से 1500 रुपए प्रति मासिक किराए पर ली गई यह दुकानें आगे मनमाने किराए पर दी जा रही हैं। नगर परिषद सब कुछ जानकर भी अंजान बनी है और सरकारी दुकानों को आगे किराए पर चढ़ाने का धंधा खूब फलफूल रहा है। साफ शब्दों में कहा जाए कि नगर परिषद की दुकानों की सबलेट का धंधा युद्ध स्तर पर चला है। किसी भी सरकारी दुकान को आगे किराए पर देना नियमों के विपरीत है।

इस संदर्भ में नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकारी संपत्ति को आगे किराए पर देना उसके भीतर किसी भी तरह का निर्माण कार्य करना गैर कानूनी है। दुकानदारों को दुकानें किराए पर देते समय एग्रीमेंट साइन करवाया था अगर दुकानें आगे किराए पर दी गई हैं इसकी जांच होगी। नगर परिषद की बैठक में इस विषय पर चर्चा होगी, जो दुकानदार दुकान किराए पर लेने के बाद इन्हें नहीं खोल रहे उन्हें भी नोटिस दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App