बनेठी पंचायत में तीन सड़कों की सौगात

By: Jun 10th, 2022 12:55 am

उद्घाटन में बोले; डा. बिंदल जयराम ठाकुर और मोदी सरकार ने बदली धारटी की सूरत, गौंत को मिला 62 लाख का बांध
सूरत पुंडीर – नाहन
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि जब से प्रदेश में जयराम ठाकुर व केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से दशकों से उपेक्षित नाहन विधानसभा क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण धारटी क्षेत्र की दशा और दिशा में बहुत बड़ा एवं ऐतिहासिक बदलाव आया है और आज धारटी क्षेत्र की सूरत बदल गई है। डा. राजीव बिंदल ने यह बात गुरुवार को धारटी क्षेत्र के बनेठी पंचायत के एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंचायत की तीन महत्त्वपूर्ण सड़कों के उदघाटन अवसर पर कही। डा. राजीव बिंदल ने बनेठी पंचायत में 88.18 लाख रुपए की लागत से निर्मित बनेठी-डगजार सड़क, 89.27 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेड़ाघाट-गौंत सड़क और 89.07 लाख की लागत से निर्मित बनेठी-सराहां-बोहल-नौणी सड़क का उदघाटन किया। उन्होंने सतलुज जल विद्युत निगम के सहयोग से जल शक्ति विभाग द्वारा 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित गौंत बांध का उदघाटन भी किया।

उन्होंने कहा कि बनेठी की तीन सड़कों का एक ही दिन में उदघाटन होना किसी ऐतिहासिक दिवस से कम नहीं है। डा. बिंदल ने कहा कि गौंत गांव में 62 लाख रुपए की लागत से शानदार बांध का निर्माण होना क्षेत्र की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता था। इस बांध से क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को बहुत अधिक लाभ मिलेगा। इससे पूर्व बनेठी पंचायत के बनेठी, डगजार, गौंत और सराहां गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने डा. राजीव बिंदल का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, महामंत्री मनीष चौहान, तपेंद्र शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षा प्रोमिला शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष अनिता शर्मा, उपाध्यक्ष हीरा, जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी के अलावा प्रधान प्रधान बीना देवी व कई लोग शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App