शराब की तीन अवैध भटियां तोड़ी

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

लाई-टोका जंगल में वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 800 लीटर लाहण बहाई

कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब
वन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब वन मंडल के पांवटा परिक्षेत्र की टीम ने लाई-टोका के वन क्षेत्र में अवैध शराब की तीन भटियां को नष्ट किया। इस दौरान छह ड्रमों में रखे 800 लीटर लाहण को भी मौके पर बहाया गया व लोहे के ड्रमों को काटकर नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार भारतीय वन सेवा वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार के नेतृत्व में पांवटा साहिब वन मंडल के पांवटा परिक्षेत्र की टीम ने लाई-टोका के वन क्षेत्र में अवैध शराब की तीन भटियांको नष्ट किया। इस दौरान छह ड्रमों में रखे 800 लीटर लाहण को बहाया गया व लोहे के ड्रमों को काटकर नष्ट किया गया।

इस दौरान वन विभाग की टीम में वनरक्षक रणवीर, मुद्दसिर, अनिल, रतन, संदीप व वन कर्मी हरि चंद शामिल रहे। इस दौरान डीएफओ पांवटा कुणाल अंग्रिश ने बताया कि वन विभाग द्वारा छापामारी के दौरान लाई-टोका जंगल में 800 लीटर लाहण व कच्ची शराब नष्ट की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App