टिप्पर चालकों पर नियमों के उलंघन का आरोप

By: Jun 26th, 2022 12:49 am

यमुना-गिरि नदी में अवैध खनन पर उठाए सवाल, उचित कार्रवाई की मांग
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
यमुना नदी और गिरि नदी में जमकर अवैध खनन हो रहा है। उपमंडल पांवटा साहिब में टिप्पर चालकों का मनमर्जी किसी से छुपा नहीं है। टिप्पर चालक चंद सिक्कों के लालच में प्रशासन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह बात प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सिरमौर के आदेशों की टिप्पर चालक सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। रात के समय टिप्परों की आवाजाही का समय निर्धारित किया गया है। उसके बावजूद भी ओवरलोड टिप्पर दिनदहाड़े पुरुवाला थाना और वन विभाग के कार्यालय से क्रॉस हो रहे हैं। ऐसे में विभाग की कार्रवाई पर भी शक हो रहा है।

मजदूर नेता ने कहा कि यमुना नदी और गिरि नदी में जमकर अवैध खनन हो रहा है। राजस्व विभाग को यहां पर लाखों का चूना लगाया जा रहा है। उसके बावजूद टिप्पर चालक भी प्रशासन के नियमों को सरेआम ठेंगा दिखा रहे हैं। मजदूर नेता ने मीडिया के माध्यम से उपायुक्त सिरमौर से गुहार लगाई है कि विभाग के कर्मचारी तुरंत आदेश दिए जाएं, ताकि समय रहते टिप्पर चालकों पर नकेल कसी जाए, ताकि दिन के समय एक्सीडेंट की वारदातों पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि इन बेलगाम टिप्पर चालकों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिससे कई लोगों को जान गई है। इसलिए उन्होंने मांग की है, प्रशासन को इस पर शीघ्र कोई कार्रवाई करनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App