शिमला में ट्रैफिक सिस्टम फेल

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

शहर में आए दिन लग रहे जाम से लोग परेशान, पहली से 25 जून तक राजधानी में पहुंचीं 1.43 लाख गाडिय़ां

अमन वर्मा-शिमला
शिमला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो चुकी है। शहर में आए दिन लग रहे जाम से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर न उतरने से शिमला शहर स्मार्ट सिटी के बजाय जाम सिटी बनता जा रहा है। शहर से बाहर ने निकलने के लिए वाहन चालकों को एक से दो घंटे का समय लग रहा है। सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। ऐसे में दिनभर सडक़ पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। शनिवार को दिनभर शिमला शहर की सडक़ों पर जाम की स्थिती बनी रही। सडक़ों पर वाहनों की लंबी कतारें लगने के कारण वाहन चालकों समेत लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बस चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर विकेंड पर शिमला में जाम की स्थिती देखने को मिलती है, इसके बावजूद जिला प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। प्रशासन की ओर से कुछ दिन के लिए खानापूर्ति के लिए अभियान चलाया जाता है, उसके बाद फिर से वहीं हालात देखने को मिलता है। जाम की समस्या हल करने को लेकर जिला प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है। शिमला में भारी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। जिससे शहर के होटलों सहित पार्किंग भी वाहनों से फुल हो चुकी हैं। पार्किंग में जगह न मिलने के कारण बाहरी राज्यों से आने वाहने चालक सडक़ों के किनारे वाहन पार्क कर रहे हैं।

हालांकि पुलिस की ओर से सडक़ों पर पार्क किए जा रहे वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सडक़ों पर आए दिन जाम लग रहा है। शहर में जाम लगने के कारण शिमला शहर के स्थानीय लोगों सहित कर्मचारियों को भी कार्यालय पहुंचने में दिक्कत पेश आ रही है। वहीं बस चालक भी जाम लगने के कारण समय पर निरधारित स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी शिमला में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को टॉलैंड से लेकर लिफ्ट तक जाम लगा रहा, जिससे स्थानीय लोगों के अलावा सैकड़ों सैलानी वाहन जाम में फंस गए। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि शिमला शहर में कपैस्टी अधिक वाहन आ रहे हैं। जिससे जाम की दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि शहर में रोजाना पांच हजार से अधिक वाहन प्रवेश कर रहे हैं। एक जून से 25 जून तक करीब एक लाख 43 हजार 962 वाहन शिमला में प्रेवश किए हैं। एसपी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 पुलिस कर्मी और एक अतिरिक्त रिर्जव फोर्स एवं 40 वालंटियर्स लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एक एएसपी और दो रिर्जव फोर्स लगाई जाएगी।…(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App