खुले में कूड़ा फेंकने पर दो हजार का जुर्माना

By: Jun 15th, 2022 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी
इंदिरा मार्केट के नजदीक महामृत्युंजय चौक पर खुले में कूड़ा कर्कट फेंकने पर नगर निगम ने इंदिरा मार्केट के व्यापारी को दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। नगर निगम के उपाध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट ने दो दिन पहले ही दो युवकों को चौक पर खुले में दुकान का कूड़ा-कर्कट फेंकते हुए पकड़ा था, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही दोनों का वीडियो भी बनाया और दोनों से कूड़ा भी उठवाया था।

जांच करने पर पता चला कि कूड़ा फेंकने वाले इंदिरा मार्केट के व्यापारी लक्ष्मेंद्र गुलेरिया के कर्मी थे। इसके बाद नगर निगम ने लक्ष्मेंद्र गुलेरिया को नोटिस जारी कर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अगर कोई भी ऐसा करते हुए पाया जाता है, तो उसका चालान काटा जाएगा। कोई भी खुले में कूड़ा-कर्कट नहीं फेंक सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App