पालमपुर में दो दिन में 132 मिमी बरसे मेघ

By: Jul 30th, 2022 12:53 am

बीते सात दिनों में दो सौ मिमी से अधिक रहा बारिश का आंकड़ा, एक हजार मिमि के पार पहुंचा बारिश का ग्राफ

जयदीप रिहान-पालमपुर
पालमपुर में बारिश ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। दो ही दिन में पालमपुर में 132 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि सप्ताह भर के दौरान बारिश का ग्राफ दो सौ मिमी के आंकड़े को पार कर गया है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार दोपहर तक जारी रही और शुक्रवार दोपहर तक साफ रहने के बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। गुरुवार और शुक्रवार को पालमपुर में बारिश का आंकड़ा 132.6 मिमी रहा। गुरुवार को पालमपुर में 74.4 मिमी और शुक्रवार को 58.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं 23 जुलाई को 29.6, 24 जुलाई को 45.2, 25 जुलाई को 13 मिमी के साथ बीते सात दिनों में बारिश का आंकड़ा 226 मिमी रहा है।

यह आंकड़ा सामान्य 176 मिमी से करीब 50 मिमी अधिक रहा है। एक सप्ताह में दर्ज की गई 226 मिमी बारिश के साथ ही पालमपुर में इस साल अब तक बारिश का आंकड़ा एक हजार मिमी को पार कर 1110.7 मिमी तक जा पहुंचा। हालांकि यह ग्राफ अभी 1275.5 मिमी की तुलना में काफी कम है। 23 से 28 जुलाई तक पालमपुर का तापमान सामान्य के आसपास ही रहा हालांकि दो दिन की बारिश के चलते 29 जुलाई को पहली बार 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। 29 जुलाई को पालमपुर का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि औसत 25.6 मिमी से 1.4 मिमी कम है, जबकि 25 जुलाई को पालमपुर का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अभी आने वाले दिनों में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है।

ऐसा करें किसान
पहाड़ी क्षेत्रों में मौसमी फूलगोभी की नर्सरी उगाने का उपयुक्त समय है। किसान पालम उपहार, पूसा दीपाली, एफ1 मेघा, एफ1 बरखा और एफ1 व्हाइट एक्सेल का उपयोग करके नर्सरी तैयार कर सकते हैं। भिंडी, बैगन, फ्रांस बीन और खीरा की फसल की शुरुआती फसल के दौरान पत्ती खाने वाले कीट-कीट हो सकते हैं। इसके प्रबंधन के लिए अनुशंसित रसायनों का छिडक़ाव करें। कृषि विवि के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से पॉलीहाउस का दौरा करें और उनमें उगाई जाने वाली फसलों की निगरानी करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App