डैम से छोड़े पानी के साथ बह गईं 20 हजार मछलियां,लोगों ने परियोजना प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

By: Jul 10th, 2022 1:26 pm

ग्रेट हिमालयन ट्रार्ट फिश फार्म सैंज में डैम से लिमिट से ज्यादा पानी छोडऩे से 20 हजार मछलियां खत्म हो गईं। फिश फार्म के संचालक गोविंद ठाकुर ने बताया है कि शनिवार को पार्वती परियोजना से सीमा से अधिक पानी छोड़ा गया। पार्वती परियोजना के कंट्रोल रूम मे सूचना देने पर भी यह पानी नहीं रोका गया, जिससे सारा पानी उनके फिश फार्म मे घुस गया। पानी में भारी मिट्टी होने से आठ टैंकों में करीब बीस हजार मछलियां बह गईं। वहीं ग्रामीण जगन्नाथ का कहना है कि यह पानी बहुत ज्यादा था। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षित जगह पर जाकर जान बचाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App