सरकार के खिलाफ गरजे कंडक्टर, वेतन विसंगति को दूर करने की उठी मांग

By: Jul 7th, 2022 5:47 pm

मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम कंडक्टर यूनियन मंडी द्वारा मंडी अड्डा परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन मंडी इकाई की सदस्य मोनिका शर्मा और हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश सचिव राकेश जम्वाल ने कहा कि वेतन विसंगति की मांग को लेकर कंडक्टर यूनियन मंडी सहित पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है । गेट मीटिंग के माध्यम से कई बार कंडक्टर यूनियन सरकार के पास अपनी मांग रख चुकी है। कंडक्टर यूनियन सरकार से मांग करती है कि इस वेतन विसंगति को दूर करते हुए छठे वेतन आयोग का लाभ जल्द परिचालकों को दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App