डिपो से बैरंग लौट रहे उपभोक्ता

By: Jul 1st, 2022 12:55 am

अंगूठे के निशान घिसने और क्यूआर कोड बंद होने से एक सप्ताह से परेशानी

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
उपभोक्ताओं को राशन डिपो के चक्कर काटने के बावजूद बैरंग घरों को लौटना पड़ रहा है। कारण खेती-बाड़ी कार्य करने वाले उपभोक्ताओं के अंगूठे के निशान घिसने से स्कैनिंग नहीं हो पाने से राशन नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा क्यूआर कोड के बंद किए जाने से उपभोक्ताओं के राशन लेने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह से दूरदराज के इलाकों से डिपो में राशन लेने पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को निराशा हाथ लग रही है। उपभोक्ताओं ने रोष जताया है कि एक तरफ सरकार द्वारा माह की 30 से 31 तारीख तक राशन डिपो को खुला रखने की हिदायतें दी गई हैं। वहीं राशन सुविधा से उन्हें वंचित रहना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का तर्क है कि सरकार को राशन सुविधा मुहैया करवाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

उधर डिपो संचालक समिति जिला अध्यक्ष दीप सिंह पठानिया ने कहा कि खेतीबाड़ी करने वाले उपभोक्ताओं के अंगूठे के निशान घिसने की वजह से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। वही पिछले एक सप्ताह से क्यूआर कोड भी बंद है। जिसकी वजह से लोग बिना राशन के घरों को लौट रहे हैं। उधर सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर बलदेव राज बलोरिया ने उपभोक्ताओं से अपील कि है कि वह 25 तारीख से पहले डिपो से राशन लें। 25 तारीख के बाद पीछे से क्यूआर कोड बंद कर दिया जाता है। उनका कहना है कि सुविधाजनक राशन मुहैया करवाने के लिए उपभोक्ताओं के समक्ष पेश आ रही समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि डिपो संचालकों को 25 से पहले क्यूआर कोड के माध्यम से राशन लेने के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के बारे में निर्देश जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App