अब नहीं जाना पड़ेगा गगरेट

By: Jul 2nd, 2022 12:45 am

हरोली में खुलेगा बिजली बोर्ड का डिवीजन, मुख्यमंत्री ने जनता की मांग को किया पूरा
सिटी रिपोर्टर- हरोली
हरोली विधानसभा को प्रदेश सरकार द्वारा एक ओर सौगात से नवाजा गया है। क्षेत्रवासियों की लंबे समय की मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अमलीजामा पहनाया गया है। हरोली में अब अलग से बिजली बोर्ड का डिवीजन खुलने का फैसला हो गया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बताया कि हरोली प्रवास पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हरोली के लिए अलग से बिजली बोर्ड डिवीजन बनाने की मांग की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी मोहर लगाते हुए घोषणा भी की थी। अब उस घोषणा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा करते हुए हरोली को बिजली का अलग डिवीजन बनाने की विभाग से नोटिफिकेशन आ गई है। कुछ दिनों में ही हरोली में बतौर स्टाफ यह डिवीजन जनता की सेवा में कार्य करने लगेगा। प्रो. राम कुमार ने बताया कि अब हरोली के लोगों को बिजली बोर्ड से संबंधित कार्र्यों के लिए गगरेट नहीं जाना पड़ेगा व हरोली में ही अब सभी कार्य होंगे।

पिछले 20 वर्षों से लगातार जनता की व औद्योगिक इकाइयों की यह मांग थी कि हरोली में अलग से डिवीजन बनाई जाए व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर मोहर लगाकर हरोली को इस तोहफे से नवाजा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का वह हरोली की जनता की ओर से आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि हरोली में रिकार्ड तोड़ 1500 करोड़ से ज्यादा विकास कार्य हो रहे है व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जो भी हरोली के लिए मांगा ही उन्होंने उससे ज्यादा दिया है व आज हरोली के विकास के चर्चे प्रदेश सहित देश भर में हो रहे है। हरोली में ऐसा कोई गांव नहीं है या ऐसा कोई मोहल्ला नही है यहां प्रदेश सरकार के विकास का पहिया नही पहुंचा हो। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर भाजपा की सरकार कार्य कर रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App