हाई कोर्ट की फटकार…अतिक्रमणकारी खदेड़े

By: Jul 30th, 2022 12:55 am

नगर निगम ने लोअर बाजार में की कार्रवाई, पिछले दिनों एंबुलेंस फंसने के बाद लिया कड़ा संज्ञान

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
आखिरकार उच्च न्यायालय की फटकार के बाद नगर निगम जागा और लोअर बाजार शिमला में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा। निगम की कार्रवाई से तहबाजारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए। बीते दिनों लोअर बाजार में एक महिला रोगी को लेने आई एंबुलेंस करीब 20 मिनट फंस गई थी, जिस पर हाई कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम से इस संबंध में जवाब तलबी की है। जानकारी के अनुसार लोअर बाजार में नगर निगम ने दुकानदारों पर शिंकजा कस दिया है। दुकानों के बाहर सजाए गए सामान को निगम ने निरीक्षण के दौरान हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान कई दुकानदार नगर निगम के अधिकारियों से बहस बाजी करते भी नजर आए।

परिणाम स्वरूप नगर निगम के अधिकारियों ने उनका सामान जब्त कर लिया। सामान को न हटाए जाने पर नगर निगम ने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई। नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त बीआर शर्मा के साथ अन्य अधिकारी लोअर बाजार पहुंचे और दुकान के बाहर रखे सामान को अपने हाथों से हटाने लगे। दुकानदारों का कहना है कि अगर उन्होंने सामान को बाहर नहीं लगाया तो ग्राहक नहीं आएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App