नालागढ़ में संस्कृत अकादमी के सम्मेलन का आगाज

By: Jul 30th, 2022 12:55 am

दून वैली पब्लिक स्कूल में कर्मकांड और ज्योतिष की उपयोगिता पर जगाया अलख

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ में दो दिवसीय कर्मकांड और ज्योतिष पर सममेलन शुक्रवार से शुरू हो गया है। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लीलाधर वात्सायन ने की और मूल राज शर्मा मुख्यवक्ता के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्कृत अकादमी के सचिव डॉक्टर केसवानंद कौशल, मास्टर सुरेंद्र शर्मा, रणजोध सिंह, अदित कंसल, प्रेम शर्मा, प्रेम शास्त्री, रमेश शास्त्री, मनदीप शर्मा सहित कई ज्योतिषी व कर्मकांड विशेषज्ञ उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता मूलराज जीने अपने संबोधन में कर्मकांड का वैज्ञानिक आधार वह कर्मकांड की उपयोगिता और आधुनिक युग में कर्मकांड की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

उन्होने कहा कि कर्मकांड की आज के युग में प्रासंगिकता पर कहा कि आज कर्मकांड में जो शंकाएं आई हैं उसका कारण कर्मकांड की अनदेखी हो रही है। संस्कृत अकादमी के सदस्य नारायण दत्त ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन ज्योतिष विषयों पर कर्म ज्योतिष विषयों पर उद्बोधन होगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसडीएम नालागढ़ बतौर मु यातिथि शामिल होंगे और महामहिम राष्ट्रपति से स मानित व 30 ग्रंथों के लेखक डॉक्टर जगदीश प्रसाद सेमवाल बतौर मुख्यवक्ता शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App