दूधिया रोशनी से जगमगाई कंडाघाट पंचायत

By: Jul 30th, 2022 12:55 am

वार्डों में 80 प्रतिशत लगी सोलर लाइटस; 15 दिन के भीतर होगा काम पूरा, खराब खंबों की भी हो रही मेंटेनेंस

स्टाफ रिपोर्टर-कंडाघाट
नगर पंचायत कंडाघाट के सभी वार्ड रात्रि के समय दूधिया रोशनी में जगमगाने शुरू हो गए है। नगर पंचायत कंडाघाट के वार्डों में 80 प्रतिशत सोलर लाइटें लगा दी गई है और बची हुई 20 प्रतिशत लाइटें 15 दिनों के भीतर लगा दी जाएंगी। नगर पंचायत कंडाघाट के वार्डों में 242 लाइटों को अभी तक लगाया गया है। इनमे कुछ लाइटें नई लगाई गई हैं। कुछ सोलर लाइटें जो खराब पड़ी थी उन्हें ठीक किया गया जबकि कुछ बिजली के खंबों में खराब पड़ी थी उन्हें ठीक करवाया गया। वार्डों में लाइटों के लगाने से अब रात्रि के समय आम लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। बता दे कि नगर पंचायत कंडाघाट में सात वार्ड पड़ते है जिनमें वार्ड एक सिलहरी, वार्ड दो हिमुडा, वार्ड तीन पड़ाव, वार्ड चार दोलग, वार्ड पांच राज राजेश्वरी, वार्ड छह लोअर बाजार, वार्ड सात बिजेश्वर महादेव शामिल हैं। इन वार्डो में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें व सोलर लाईटें खराब होने के चलते वार्ड के लोगों को रात्रि के समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वार्ड के लोगों को किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े को लेकर नगर पंचायत कंडाघाट के सभी वार्डों में नई सोलर लाईटें लगाई गई व खराब पड़ी लाइटों को ठीक करवाया गया। यही नहीं जिन जगहों में लाईटें लगाने की आवश्यकता थी उन जगहों पर नई सोलर लाइटे लगाई गई ताकि आम जनता को रात्रि के समय किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ईओ नगर पंचायत कंडाघाट के बोल
रजनीश चौहान ईओ नगर पंचायत कंडाघाट ने बताया कि सभी वार्डों में नई सोलर लाइटें लगा दी गई हैं और वार्डों में अधिकतर खराब पड़ी लाइटों को ठीक करवा दिया गया है। कुछ लाइटें अभी और लगानी है उन्हें 15 दिनों के भीतर लगा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App