92 लाख से बनेगी बहुमंजिला पार्किंग

By: Jul 30th, 2022 12:45 am

नगर परिषद कांगड़ा ने बैठक में पारित किया बजट, जल्द शुरू होगा काम

दिव्य हिमाचल टीम – कांगड़ा
नगर परिषद कांगड़ा की अहम बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष रेणु शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें शहर के विकास कार्यों के अलावा वार्षिक बजट पारित किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए रेणु शर्मा ने बताया की आज की बैठक में सर्वसम्मति से वार्षिक बजट पास करते हुए हुए बताया कि वर्ष 2022-23 में नगर परिषद के लिए 138519442 रुपए अनुमानित राशि रखी गई, जिसमे अनुमानित आय राशि 5670021 रुपए रखी गई, जबकि अनुमानित व्यय राशि 79827575 रुपए रखी गई है। अध्यक्ष ने बताया कि इस बजट में सबसे ज्यादा ध्यान शहर के विकास कार्यों को दिया गया है, जिसके चलते 15700000 रुपए की राशि शहर के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। रेणु शर्मा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा कार्यालय परिसर में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग के लिए 92 लाख रुपए का बजट बैठक में पारित किया गया, जिसका कार्य अभी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था नालियों की मरम्मत सडक़ों की मरम्मत वह स्ट्रीट लाइट के लिए भी अलग से बजट पारित किया गया है उन्होंने बताया कि आज की बैठक में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को बरसात के मौसम में कार्य करने के लिए रेनकोट भी नगर परिषद द्वारा प्रदान किए गए इसके अलावा शहर के 16 निजी भवनों के नक्शे भी पास करने के साथ स्थानीय लोगों के अन्य कार्य भी उसी वक्त किए गए । इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था यातायात व्यवस्था वह कुछ स्थानों पर किए गए अतिक्रमण पर भी जल्द कार्रवाई होगी। बैठक में नगर परिषद की उपाध्यक्ष राजकुमारी, पार्षद प्रेम सागर, सुमन वर्मा, पुष्पा चौधरी, अनुराधा, शुभम चौधरी, अशोक शर्मा, कोमल शर्मा व विद्या सागर व सुरेश उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App