सराय भवन में स्टोर, प्राइवेट वार्ड से भी वंचित

By: Jul 30th, 2022 12:45 am

नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में तीमारदार इधर-उधर भटकने को मजबूर, चार साल में एक बार भी नहीं मिल पाई ठहरने की सुविधा
हरीश बहल- जोगिंद्रनगर
नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों की सुविधा के लिए यहां अस्पताल परिसर के समीप निर्मित सराय भवन का लाभ तीमारदारों को नहीं मिल पा रहा है। परिणामस्वरूप रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों को इधर -उधर भटकने व आश्रय लेने हेतु मजबूर होना पड़ रहा है। 15 लाख रुपए की लागत से साडा के अंतर्गत निर्मित इस दो मंजिला भवन का उद्घाटन 23 अक्तूबर 2018 को मंडी संसदीय क्षेत्र के तत्कालीन सांसद राम स्वरूप शर्मा ने स्थानीय विधायक प्रकाश राणा के उपस्थिति में किया था। हालांकि इस सराय भवन का निर्माण पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही पूरा कर लिया गया था। लेकिन निर्माण के पश्चात इस सराय भवन का एक दिन भी ठहरने का लाभ तीमारदारों को नही मिल पाया और माजूदा में इस भवन का उपयोग सिविल अस्पताल के स्टोर के रूप में किया जा रहा है।

हालांकि सिविल अस्पताल का खुद का अपना एक बहुमंजिला भवन व दो मंजिला पुराना भवन है जबकि वहां एक निजी सोसायटी द्वारा निर्मित किए गए प्राइवेट वार्ड पर भी अस्पताल प्रशासन कुंडली मारे बैठा है। लोगों को प्राइवेट वार्ड की सुविधा से भी वंचित होना पड़ा है। अब इस सराय भवन पर भी अस्पताल प्रशासन का कब्जा होने से तीमारदारों को भी सराय भवन का लाभ नही मिल पा रहा है। वैसे तो हर रोगी के साथ एक-एक तीमारदार होने से वह रोगी के समीप ही रूक जाते हैं। लेकिन गंभीर रोग से ग्रस्त रोगी के साथ एक से अधिक तीमारदार होने के कारण उन्हें ठहरने आदि के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने इस भवन से स्टोर को हटाकर इसे तीमारदारों की सुविधा हेतु खोलने की मांग की है। अजय धरवाल, पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद नगर परिषद ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार कार्याकाल में लाडा के अंतर्गत उपायुक्त मंडी के माध्यम से जारी राशि से इस सराय भवन का निर्माण किया गया था ताकि रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। प्रशासन को चाहिए कि तमाम सुविधाओं के साथ इस सराय भवन की सुविधा तीमारदारों को जल्द उपलब्ध करवाई जाए। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App