शिलान्यास पट्टिकाएं टूटीं, न पुल बना न तहसील भवन

By: Jul 30th, 2022 12:54 am

नगरोटा सूरियां में 7 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र ने किया था शिलान्यास

निजी संवाददाता-नगरोटा सूरियां
नगरोटा सूरियां में 7 वर्ष पहले 17 फरवरी 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र द्वारा तथा उस समय में रहे विधायक सीपीएस नीरज भारती द्वारा करीब 56 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से गज खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था। नगरोटा सूरियां तहसील भवन का भी शिलान्यास किया था। साथ में डिग्री कालेज और टूरिज्म हाट के अलावा 2 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले इंटरप्रिटेशन सेंटर का भी शिलान्यास किया था लेकिन आज तक न तो तहसील भवन पर और न ही गज खड्ड पर पुल का कार्य शुरू हो गया। शिलान्यास पट्टिकाएं भी टूट गई और शिलान्यास के समय जो बोर्ड लगे थे, वहीं रह गए।

इसी तरह तहसील भवन का भी शिलान्यास हुआ था, उस पर भी एक ईंट तक नहीं लग पाई। नगरोटा सूरियां में खंड चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है। डिग्री कालेज में भी पिछले 5 वर्षों से प्राचार्य का पद रिक्त है। पूरा स्टाफ तथा प्राचार्य न होने से बच्चों के अभिभावकों में भारी रोष है। अब जबकि चुनावों के लिए 3 महीने शेष रह गए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का काम शुरू किया गया जबकि यह कार्य सरकार के बनते ही शुरू हो जाना चाहिए था। आज तक यहां पर खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App