जल्द नियुक्ति नहीं दी, तो देंगे धरना, तैनाती के इंतजार में शास्त्री पोस्ट कोड-813 के अभ्यर्थियों की चेतावनी

By: Jul 4th, 2022 12:03 am

एक साल से तैनाती के इंतजार में शास्त्री पोस्ट कोड-813 के अभ्यर्थियों की चेतावनी

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
शास्त्री पोस्ट कोड 813 के 582 अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द स्कूलों में उनकी नियुक्तियां नहीं की गईं, तो वे सरकार के खिलाफ धरना देंगे। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को पिछले सात महीनों से नियुक्तियां नहीं मिल पा रही हैं। इससे पहले भी जब से प्रोसेस शुरू हुआ था, उस समय 1049 पदों पर शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना निकाली गई थी, लेकिन बाद में स्कूलों में खाली पदों के चलते बाद में 149 पद दोबारा जोडक़र 1182 पदों के लिए लिखित परीक्षा करवाई गई, जिसमें 50 फीसदी भर्ती कमीशन और 50 फीसदी भर्ती बैचवाइज आधार पर होनी थी। वहीं हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 21 दिसंबर, 2021 को इसका रिजल्ट घोषित किया गया और बैचवाइज 50 फीसदी पदों पर स्कूलों में नियुक्तियां दे दी गईं, लेकिन कमीशन से जो नियुक्तियां होनी हैं, वे एक साल से इंतजार कर रहे हैं और अब इस भर्ती पर स्टे लगा है। जून और जुलाई में यह लिखित परीक्षा करवाई गई थी।

परीक्षा परिणाम आने के बाद डाक्यूमेंटेशन भी हुई। इसमें जो आर एंड पी रूल की बात की जाए, तो जिस समय ये 1182 पद सृजित किए गए थे, उस समय 50 फीसदी अंकों की शर्त रखी गई थी। इसके साथ टैट उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसके लिए पात्र थे। कोर्ट में इन आरं एंड पी रूल को चैलेंज किया गया, जिसके चलते अभी तक भर्ती पर स्टे लगा है। ऐसे में सवाल है कि एक ही भर्ती दो आरएंड पी रूल कैसे लागू किए जा सकते हैं। स्कूलों में अभी भी शास्त्री के 761 पद रिक्त चल रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि संस्कृत विषय एक ऐसा विषय है, जिसे अन्य कोई शिक्षक नहीं पढ़ा सकता। सभी अभ्यर्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। अब इसमें एनसीटीई के रूल के तह बीएड को भी जरूरी माना गया है। इसके साथ ही अब इस मामले में सात जुलाई को सुनवाई होनी है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उन्हें राहत नहीं मिलती है, तो वे प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App