एचपीयू परिसर में आज सजेगा एलुमनी-डे, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा; अभिनेता अनुपम खेर करेंगे शिरकत

By: Aug 21st, 2022 12:03 am

मेधावी छात्रों को बांटेंगे सम्मान

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में रविवार को एलुमनी डे कार्यक्रम होगा। इसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अभिनेता अनुपम खेर शामिल होंगे। इनके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर सहित राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान एलुमनी भवन का शिलान्यास भी किया जाएगा। एचपीयू में 10 दिव्यांग बच्चों को फ्री लाइफ मेंबरशिप सर्टिफिकेट मिलेंगे। एलुमनी पोर्टल भी एचपीयू शुरू करने जा रहा है। एचपीयू से निकले एलुमनी आज उच्च पदों पर हैं। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से लेकर कई जज और राजनेता भी एचपीयू से पढ़े हैं। इन सभी के लिए एचपीयू जल्द ही एलुमनी भवन तैयार करेगा। एलुमनी भवन के लिए 10 करोड़ का बजट तैयार किया है। एचपीयू का यह भवन एलुमनी द्वारा दिए आर्थिक योगदान से बनाया जा रहा है।

इसके साथ ही हर विभाग का अपना अलग एलुमनी सैल होगा। ताकि समय-समय पर एलुमनी मीट भी कराई जा सके। इस कार्यक्रम में सभी पुराने छात्रों को बुलाया गया है। यूनिवर्सिटी के विकास कार्यक्रम में पूर्व स्टूडेंट का विशेष महत्त्व है। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट देश के किसी भी कोने में रहते हैं, वह हमेशा यूनिवर्सिटी के विकास के लिए अपना योगदान देते हैं। वीसी का कहना है कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा यूनिवर्सिटी के पूर्व स्टूडेंट भी रहे हैं। अनुपम खेर का शिमला से पुराना नाता है, इनका परिवार आज भी शिमला में रहता है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया भी शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App