Govt. Job: मौका हाथ से न जाने दें, इन पदों पर निकली है भर्ती, आज ही कर दें ऑनलाइन अप्लाई

By: Aug 22nd, 2022 1:33 pm

नई दिल्ली। मत्स्य विकास अधिकारी बनना है, तो असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने 32 पद भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं। पदों के लिए 22 अगस्त से 22 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है। इन पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App