नाहन में गूंजा ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’

By: Aug 7th, 2022 12:18 am

डा. वाईएस परमार की जयंती की सांस्कृतिक संध्या पर हिमाचल पुलिस के बैंड हारमनी ऑफ पाइंस ने बांधा समां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
हिमाचल निर्माता डा. वाईएस परमार की जयंती की सांस्कृतिक संध्या जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में देश के जाने-माने हिमाचल पुलिस के बैंड हारमनी ऑफ पाइंस के नाम रही। जिला परिषद भवन नाहन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हारमनी ऑफ पाइंस के कलाकारों ने ऐसी स्वर लहरियां बिखेरी के पूरा जिला परिषद भवन तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा हिमाचल पुलिस के बैंड हर्मनी ऑफ पाइंस द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों के साथ साथ हिमाचली लोक गीतों की ऐसी सतरंगी छटा बिखरी के पंडाल में उपस्थित श्रोता जमकर झूमने के लिए मजबूर हो गए।

उपस्थित लोगों ने हारमोनी ऑफ पाइंस के कलाकारों के साथ खूब ठुमके लगाए तथा बैंड का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर विजय कुमार जब श्रोताओं के बीच पहुंचे तो उनके साथ भी उपस्थित लोगों ने खूब डांस की। कार्यक्रम का शुभारंभ रंग दे बसंती चोला से हुआ जिसके बाद नामी फिल्मी गानों के साथ साथ हिमाचली गीतों की भी आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा की गई। जबकि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसके अलावा भारी संख्या में श्रोता जिला परिषद भवन में देर रात तक झूमते रहे। देर रात तक हिमाचल पुलिस के बैंड हार्मोनी ऑफ पाइंस के कलाकारों ने ऐसी स्वर लहरियां बिखेरी के मुख्यातिथि डा. राजीव बिंदल भी कलाकारों के साथ मंच पर थिरकने को मजबूर हो गए। इस अवसर पर डा. राजीव बिंदल ने हिमाचल निर्माता डा. वाईएस परमार के जीवनी पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भाषा एवं संस्कृति विभाग की जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग डाइट नाहन के छात्रों व अन्य कलाकारों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत नेगी व सेवानिवृत्त कालेज प्रोफेसर डाक्टर ओम प्रकाश राही द्वारा किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App