बहुत असरदार है बूस्टर डोज, तीनों खुराक ले चुके लोगों में सिर्फ 10 फीसदी ही फिर से संक्रमित हुए
नई दिल्ली। कोराना वायरस कितना घातक यह सभी जानते हैं। हिंदोस्तान ही नहीं, बल्कि विश्व भर में इसकी आक्रामकता किसी से छिपी नहीं है। हालांकि कोविड की दोनों खुराक लेने के बाद भी संक्रमण फैल रहा है, लेकिन उस तरह से नहीं की व्यक्ति की जान ही चली जाए। इसी बीच एक यह भी खुलासा हु़आ है कि जिन्होंने कोरोना की बूस्टर डोज ले ली है, यानी तीसरा टीका लगवा लिया है, वह काफी सुरक्षित हैं। सिर्फ दस फीसदी ही ऐसे हैं, जिन्हें बूस्टर डोज लेने के बाद फिर से कोरोना संक्रमण हुआ है।
दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले 90 फीसद कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने केवल टीके की दो खुराक ही ली हैं, जबकि तीनों खुराक ले चुके लोगों में सिर्फ 10 फीसदी लोग ही संक्रमित हुए हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली बैठक में बताया गया कि दो सप्ताह पहले जहां संक्रमण दर 16 से 17 फीसदी थी, वहीं अब यह घटकर 10 से 12 फीसदी रह गई है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों के आंकड़े को देखते हुए श्री सिसोदिया ने जनता से जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।